हरिद्वार : जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्य एवं पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदया एवं ASP/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये अभियुक्त इश्तकार उर्फ चुन्नू मोबिन को 400 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का स्कूटी से परिवहन करते हुए चंडीघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । परिवहन में प्रयुक्त वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया।अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60/72 ex act के अभियोग पंजीकृत किया गया एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/ पता
इश्तकार उर्फ चुन्नू पुत्र मोबिन निवासी म0न0 652 मोहल्ला ताड़ बगिया जाजमऊ थाना रामादेवी जिला कानपुर शहर उ0प्र0 उम्र 37 हाल निवासी राणा भवन गली न06 गजीवाली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार
बरामदा माल
400 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का व एक स्कूटी tvs जुपिटर रजिस्ट्रेशन न0 UK08AU 1952
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्यामपुर
अनिल चौहान
1- उ0नि0 नवीन पुरोहित प्र0चौ0 चंडीघाट थाना श्यामपुर
2-का0मनोज रतूड़ी
3-का0राजवीर सिंह
4-का0विद्द्या चरण