HARIDWAR : एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन
कुँवर प्रभा (पी.जी.) कॉलेज, लालढांग, हरिद्वार में द्वितीय दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. के.पी. सिंह का संबोधन
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज की सचिव, डॉ. के.पी. सिंह, ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. हर्ष कुमार दौलत का योगदान
महाविद्यालय के प्रशासक एवं सलाहकार, डॉ. हर्ष कुमार दौलत, ने सभी छात्र-छात्राओं को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी और उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्या डॉ. ममता का प्रोत्साहन
प्राचार्या डॉ. ममता ने आयोजकों को भविष्य में इसी प्रकार के सुंदर आयोजनों को करने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
प्रदर्शनी में विभिन्न गतिविधियाँ
इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, क्राफ्ट स्टॉल और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने फूड स्टॉल, क्राफ्ट स्टॉल और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
प्रतिभागियों का उत्साह
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जैसे कोमल, लक्ष्मी, मीनाक्षी, अर्पित सैनी, साक्षी, रितिका, बुशरा, अमनीत, सूरज, सचिन सैनी, मनीषा, पूजा, वंशिका, रितिका, आरती, सानिया आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।