दिल्ली/उत्तराखंड
आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने नव परिवर्तन संवाद के तहत उत्तराखंड की जनता से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन का इंतजार हमको था वह दिन अब आने वाला है । 14 फरवरी को उत्तराखंड में वोटिंग होनी है जिसके लिए हम सब एकजुट है । उन्होंने कहा कि 14 फरवरी का दिन होगा और चुनाव चिन्ह झाड़ू होगा ,उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में उत्तराखंड के लोगों के साथ बीजेपी ने जो वादे किए थे उन्होंने अपने कोई भी वादे पूरे नहीं किए उन्होंने सिर्फ उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों को बदलने का काम किया।
बीजेपी कांग्रेस ने किया जनभावनाओं से खिलवाडः गौतम
उन्होंने कहा,उत्तराखंड के लोगों के साथ जो भारतीय जनता पार्टी ने वायदे किए थे उन्होंने अपने कोई वायदे पूरे नहीं किए । यहां बीजेपी ने सिर्फ मुख्यमंत्री को बदलने का काम किया । लेकिन मुख्यमंत्री बदलने से काम नहीं चलेगा उत्तराखंड में सरकार बदलनी होगी जनता को एक बात समझनी होगी कि, जब उत्तराखंड को राज्य बनाने के लिए यहां के लोगों ने आंदोलन किया तो कई लोगों ने इस आंदोलन में अपनी कुर्बानी दी।
इसके बाद यहां कभी भाजपा की सरकार बनी कभी कांग्रेस की लेकिन इन 20 सालों में बारी बारी से कांग्रेस और बीजेपी ने उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया । उत्तराखंड के लोगों के साथ चुनावी वादे किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया,
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में जिन लोगों को आपने अपना विधायक चुना था ,जो विधायक पिछले पौनेे 5 साल से आपके पास नहीं आए थे ,यह गारंटी है कि अब वह दोबारा लौटकर आपके पास आएंगे फिर से उसी तरह के वादे करेंगे जो वादे उन्होंने चुनाव से पहले किए थे और उसके बाद फिर वह 5 साल तक गायब हो जाएंगे । चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी किया बीजेपी ने भी घोषणा पत्र जारी किया और उत्तराखंड के लोगों ने उनके घोषणापत्र पर भरोसा करके उनके वादों पर भरोसा करके उनकी सरकारों को बनाने का कई बार काम किया ,दो बार बीजेपी की सरकार बनाई दो बार कांग्रेस की सरकार बनाई।
कांग्रेस बीजेपी सांपनाथ और नागनाथ: गौतम
उन्होंने कहा,बीजेपी कांग्रेस दोनों की पॉलिसी एक जैसी है। दोनों ने ही चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया क्योंकि जनता के पास इससे पहले कोई विकल्प नहीं था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के रूप में इन लोगों के पास एक नया विकल्प है ।
उन्होंने कहा जो लोग चुनाव से पहले वादे करते हैं लेकिन वादे पूरे नहीं करते हैं अब उन लोगों को बदलना होगा पहले आप लोगों के पास विकल्प नहीं था ,एक सांप नाथ और एक नागनाथ दोनों ही लोगों को डसने का काम करते हैं दोनों की नीतियां एक समान है।
अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत विकल्प है ,उन्होंने कहा,कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिली हुई हैं।
उन्होंने शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा नीति में कुछ ऐसा आ गया है कि देश के गरीब लोगों से शिक्षा छीन जाने वाली है ,पहले गांव गांव तक स्कूल हुआ करते थे लेकिन कुछ दिनों के अंदर आपने देखा होगा लगातार सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं गांव गांव के स्कूल बंद हो रहे हैं और मर्जर पॉलिसी के तहत कई स्कूलों को मिलाकर एक स्कूल बनाने की सरकार की मंशा है ।
पहले जहां लोगों के घर के पास स्कूल हुआ करता था अब उनके बच्चों को दूर जाना पड़ता है । एक तरफ सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं तो दूसरी और प्राइवेट स्कूल तेजी से खुल रहे हैं आखिर गरीबों के बच्चे कैसे प्राइवेट स्कूलों में पड़ेंगे जब सरकारी स्कूलों में टीचरों की भर्ती नहीं होगी तो आखिर कैसे बच्चे पढ़ पाएंगे ,इन स्कूलों में पढ़ाने का माहौल भी नहीं है तो बच्चों का भविष्य भी नहीं है ।
कांग्रेस बीजेपी ने बर्बाद की शिक्षा और शिक्षा नीति: गौतम
उन्होंने कहा,इस पॉलिसी को सिर्फ बीजेपी ने बर्बाद नहीं किया बल्कि कांग्रेस भी इस खेल में पूरी तरह शामिल है उन्होंने कहा पहले सरकारी स्कूल होते थे जहां अच्छी क्वालिटी की पढ़ाई होती थी उन्हीं स्कूलों से निकल कर कई जज बने कलेक्टर बने बड़े बड़े अधिकारी बने।
सर्वे के मुताबिक उच्च न्यायालयों में जो जज हैं जो सीनियर डॉक्टर और इंजीनियर हैं ,जो सीनियर लॉयर हैं ,जो साइंटिस्ट हैं वह भी सरकारी स्कूलों से ही पड़े हैं जिनका प्रतिशत लगभग 98 प्रतिशत है। इसका मतलब सरकारी स्कूलों की क्वालिटी पहले बहुत बेहतर हुआ करती थी ,क्योंकि जो टीचर सरकारी स्कूल में लगता है वह एग्जाम देकर भर्ती होता है
अब प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेजों की बाढ़ आ चुकी है जहां पर लाखों रुपए लोगों को फीस के रूप में देने पड़ते हैं और ऐसी आखिर क्या मजबूरी है कि सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया ,
अब ऐसी पॉलिसी लाई गई है जिसके तहत एक से आठवीं तक के बच्चों को बिना फेल कर के पास कर दिया जाता है आज गरीब के बच्चों के हाथों से शिक्षा छिन चुकी है और बीजेपी ने अपने शासित राज्यों में इस नीति को लागू कर दिया है आज सरकारी स्कूलों में पढ़ने का अवसर पूरी तरीके से खत्म हो चुके हैं आखिर बच्चे सरकारी स्कूलों में अब कैसे पड़ेंगे
हमने दिल्ली में किए बेहतर काम: गौतम
उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल दिल्ली में था लेकिन हमारी सरकार ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था ठीक कि 2015 में हमने जो वादे किए थे हमने वह सभी वादे पूरे करके दिखाएं हमने वहां सरकारी स्कूल ठीक किए, मुफ्त बिजली दी, पानी मुफ्त दिया, लोगों ने हमारी बात पर भरोसा किया और हमारी सरकार बनाई
यह काम का ही नतीजा है कि 2 बार हमने दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई । हमने बिजली मुफ्त देने का वादा कभी नहीं किया था लेकिन हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त दी ,हमने महिलाओं को मुफ्त यात्रा का वादा कभी नहीं किया था
लेकिन आज दिल्ली की महिलाएं बसों में मुफ्त यात्रा करती हैं, हमने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की बात कभी नहीं कही थी, लेकिन आज हम वह भी करवा रहे हैं ,हमने युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुफ्त कोचिंग की बात कभी नहीं की थी, लेकिन आज हम मुफ्त कोचिंग युवाओं को दे रहे हैं