Panjab Incharge Harish Chaudhary :पंजाब कांग्रेस में उठापटक जारी है
अभी कुछ दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
और चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम चुना गया
और इसी के चलते पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपना इस्तीफा आलाकमान को सौंप दिया
नई दिल्ली :
Panjab Incharge Harish Chaudhary :हरीश रावत को पंजाब प्रभारी पद से हटाया
और आज पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है कि
हरीश रावत की पंजाब प्रभारी पद से छुट्टी हो गई है
और यह जिम्मेदारी हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी को सौंपी गई है
कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने पार्टी से अनुरोध किया था कि
उन्हें पंजाब की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए
हरीश रावत का कहना था कि वह पंजाब की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर ध्यान देना चाहते हैं जो कि उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
हरीश रावत ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की
हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट किया कि वह पंजाब की जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं
उनके लिए एक तरफ उनका कर्तव्य है और दूसरी तरफ उनकी कर्मभूमि पंजाब
उनका कहना था कि दोनों जगह समय देना संभव नहीं हो पाएगा
उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा को महत्वपूर्ण मानते हुए पार्टी से यह अनुरोध किया कि
उन्हें पंजाब प्रभारी पद से मुक्त किया जाए
हरीश चौधरी होंगे पंजाब के नए प्रभारी
कौन है हरीश चौधरी
Panjab Incharge Harish Chaudhary :हरीश चौधरी वर्तमान राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हैं।
वे राजस्थान विधानसभा में बायतू से विधायक है।
वे भारत के बाड़मेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं।
हरीश चौधरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है।
वो पहली बार २००९ में सांसद बने।
हरीश चौधरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अत्यंत करीबी है।
हरीश 5 वर्ष से अधिक समय तक पंजाब राज्य के प्रभारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे।
2017 के पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत दिलाने में हरीश चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में हरीश चौधरी ने बाङमेर ज़िले की बायतु विधानसभा से चुनाव लड़ा