नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल के विजयी जुलूस,यातायात व्यवस्था को ध्वस्त

0
126

देहरादून। सूबे से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल के विजयी जुलूस ने सोमवार शाम पूरे शहर की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान हरिद्वार हाइवे से न केवल धर्मपुर बल्कि हरिद्वार बाइपास, आराघर, ईसी रोड, सर्वे चौक, परेड ग्राउंड, राजपुर रोड, गांधी रोड, प्रिंस चौक, आढ़त बाजार तक वाहनों के पहिये थमे रहे। हालांकि, यातायात जाम की सूचना पर विजयी जुलूस का मार्ग छोटा कर विधानसभा से भाजपा प्रदेश कार्यालय कर दिया गया था, मगर यातायात व्यवस्था नहीं सुधरी। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह भाजपा नेताओं ने शिविर लगाकर बंसल का स्वागत किया।

महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये कृषि तथा अन्य उत्पादों के विक्रय केन्द्र ‘‘माई रिफिल स्टोर’’ का उद्घाटन

सोमवार शाम नवनिर्वाचित विधानसभा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में नरेश बंसल विजयी जुलूस संग प्रदेश कार्यालय के लिए निकले। पहले जो कार्यक्रम तय था, उसके अनुसार बंसल का जुलूस विधानसभा से प्रिंस चौक व घंटाघर, परेड ग्राउंड होते हुए भाजपा कार्यालय तक जाना था लेकिन पुलिस-प्रशासन के आग्रह पर कार्यक्रम छोटा कर दिया गया।

मार्ग में जुलूस के स्वागत के लिए महिला मोर्चा व भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के संग टिहरी सांसद राजेलक्ष्मी शाह, दून महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट मौजूद रहे। प्रदेश कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम पूरा होने के बाद बंसल, प्रदेश अध्यक्ष व कुछ नेताओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पहुंचे व पंडित दीनदयाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद घंटाघर में सरदार पटेल, भीमराव आंबेडकर व स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति का भी माल्यार्पण किया। वहां से बंसल प्रिंस चौक पहुंचे और महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर सहारनपुर चौक पहुंचे। वहां पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में दर्शन करके वह आगे रवाना हो गए।

बंसल के चढ़ते ही टायर पंचर

बंसल के विजयी जुलूस के दौरान ऐसी कईं घटनाएं हुईं, जिससे सभी हैरत में पड़े रहे और पदाधिकारियों को परेशानी उठानी पड़ी। बंसल को नवनिर्वाचित विधानसभा से जिस जिप्सी पर सवार होकर विजयी जुलूस में शामिल होना था, वह पेट्रोल पर चलती है। गफलत में उसे चला रहे एक भाजपा नेता ने उसमें डीजल भरा दिया। जिससे जिप्सी स्टार्ट ही नहीं हुई। आनन-फानन में उसमें से डीजल निकालकर पेट्रोल डालकर उसे दुरुस्त किया गया। जिप्सी स्टार्ट तो हो गई लेकिन बंसल जैसे ही उस पर सवार हुए, उसका अगला पहिया पंचर हो गया। असहज स्थिति देख भाजपा नेताओं ने पंचर टॉयर पर ही जिप्सी चलवाकर जुलूस निकाला।

ढोल वाला हुआ जख्मी

बंसल के जुलूस की जिप्सी के आगे ढोल बजा रहा एक व्यक्ति जिप्सी के नीचे आकर घायल हो गया। दरअसल, उसे धक्का लग गया और जिप्सी का एक टॉयर उसके पांव पर चढ़ गया। आनन-फानन में नेताओं की ओर से उसे अस्पताल भिजवाया गया।

कोविड-19 के नियम तार-तार

विजयी जुलूस में भाजपा नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने कोविड-19 के लिए बनाए अपनी ही सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में कसर नहीं छोड़ी। शारीरिक दूरी का पालन तो दूर, ज्यादातर ने मास्क तक नहीं लगाए हुए थे। सत्ताधारी दल होने के कारण पुलिस व प्रशासन भी मूकदर्शक बने रहे। नवनिर्वाचित विधानसभा से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक निकाले गए जुलूस में कभी ऐसा वक्त नहीं आया, जब कोविड-19 से बचाव को लेकर बनी एसओपी का पालन किया गया हो। जगह-जगह भाजपा नेताओं की ओर से लगाए गए स्वागत शिविर में भी नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं।

पुनर्जीविकरण व विस्तारीकरण के लिए भरसार विवि और जीबी पंत विवि के कुलपतियों की एक समिति बनाने के दिए निर्देश

LEAVE A REPLY