IG SDRF अरुण मोहन जोशी ने धराली में किया ध्वजारोहण,स्वतंत्रता दिवस पर राहत कार्यों में जुटे जवानों और ग्रामीणों का संकल्प

0
27

धराली (उत्तरकाशी), 15 अगस्त 2025:
5 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राहत व बचाव कार्यों में जुटी विभिन्न एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस का पर्व धराली में ही सादगी व गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, SDRF एवं इंसिडेंट कमांडर अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के दौरान सलामी गार्द द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक सलामी दी गई तथा उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। इसके उपरान्त राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की शपथ दिलाई गई, और दो मिनट का मौन रखकर आपदा में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर एसडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ, स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, आपदा प्रबंधन टीमों सहित बड़ी संख्या में आपदा प्रभावित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए इंसिडेंट कमांडर श्री अरुण मोहन जोशी ने कहा:

“विपरीत परिस्थितियों में भी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके मनोबल को बनाए रखें।”

गत दस दिनों से सेना, SDRF, NDRF, ITBP की संयुक्त रेस्क्यू टीमें, BRO द्वारा सड़क बहाली, और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत व चिकित्सा सहायता जैसी गतिविधियाँ निरंतर चल रही हैं। इन सभी एजेंसियों ने समन्वित प्रयासों से राहत व बचाव कार्यों में उत्कृष्ट टीम वर्क का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

वहीं दूसरी ओर, स्थानीय ग्रामीणों ने भी विपरीत हालातों में धैर्य, साहस और आपसी सहयोग की भावना से कार्य करते हुए सभी राहत एजेंसियों का भरपूर सहयोग किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय एकता, सेवा भाव और सहयोग की भावना का एक साथ संकल्प दोहराया। यह समारोह न केवल स्वतंत्रता दिवस का प्रतीक बना, बल्कि एकजुट होकर संकट का सामना करने की भारतीय भावना का जीवंत उदाहरण भी बना

LEAVE A REPLY