माणा-बद्रीनाथ एवलांच रेस्क्यू : SDRF ने 04 शव बरामद किये

0
39

माणा-बद्रीनाथ: दिनाँक 28 फरवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि श्री बद्रीनाथ धाम के पास माणा गाँव मे एवलांच आने से कुछ मजदूर उसकी चपेट में आ गए है।

सूचना पर रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार सेनानायक, SDRF अर्पण यदुवंशी द्वारा जोशीमठ, रतूड़ा व गौचर से SDRF की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।

साथ ही आवश्यक उपकरणों के साथ एक टीम को सहस्त्रधारा में अलर्ट रखा गया।

आज दिनाँक 03 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक, SDRF रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार, एवलांच में फंसे मजदूरों की तलाश के लिए SDRF की विशेषज्ञ टीम को विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (V.L.C), थर्मल इमेज कैमरा और अन्य बचाव उपकरणों के साथ सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर द्वारा घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

इसके साथ ही बेहतर कॉम्युनिकेशन के लिए SDRF संचार की एक टीम को मैन पैक रिपीटर के साथ घटनास्थल के लिए भेजा गया।

SDRF टीम द्वारा आज घटनास्थल पर पहुँचकर भारतीय सेना, ITBP व अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर अत्यंत कठिन परिस्थितियों में विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (V.L.C) एवं थर्मल इमेज कैमरा की सहायता से सर्चिंग करते हुए 04 शव बरामद किये ।

कमांडेंट SDRF अर्पण यदुवंशी ने बताया कि दुर्गम इलाके में संचार की चुनौतियों को देखते हुए SDRF टीम ने मैन पैक रिपीटर एवं सैटेलाइट फोन का उपयोग किया।

सेटेलाइट फोन से मुख्यालय से संपर्क बनाए रखा एवं सर्च ऑपरेशन को प्रभावी ढंग से संचालित किया।

LEAVE A REPLY