DEHRADUN: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024-25 में हरिद्वार जिले की मेजबानी करते हुए कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस उपलब्धि ने कॉलेज और जिले का नाम गौरवान्वित किया।
प्रधानाचार्य और अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
जिला हरिद्वार मलखम फेडरेशन के अध्यक्ष योगेश्वर चौहान ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
कोच और शिक्षकों की उपस्थिति
इस आयोजन में मोहित कुमार सैनी, विद्यालय के कोच आकाश कांत, काजल, और मलखम कोच अनीता सैनी ने बच्चों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सहायक अध्यापक भी इस खास मौके पर उपस्थित रहे और बच्चों के इस प्रयास में उनका सहयोग किया।