जनपद पिथौरागढ़- अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत चरमागढ़ में डूबा युवक, SDRF ने बरामद किया शव

0
70

पिथौरागढ़: आज दिनाँक 13 अप्रैल 2024 को पुलिस चौकी ओगला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि चरमागढ़ के पास नदी में एक युवक डूब गया है।

उक्त सूचना पर SI संतोष परिहार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए नदी में से उक्त युवक के शव को निकालकर लगभग एक किमी आगे मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक का विवरण:-
राहुल धामी, उम्र-23 वर्ष निवासी-अस्कोट देवल, पिथौरागढ़।

LEAVE A REPLY