ग्लेशियर हिमस्खलन से फंसे 13 विदेशी व 01 भारतीय ट्रैकर्स को एसडीआरएफ टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू

0
132

बागेश्वर:रवि कुमार, NOLS INDIAN PROGRAM DIRECTOR रानीखेत व सुरेश मधान, US एम्बेसी द्वारा दिनाँक 20 अप्रैल 2023 की रात्रि पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण हेतु गए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) के फंसने की सूचना दी गयी.सूचना पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू किये जाने हेतु सक्रिय हो गए.

सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से एसडीआरएफ टीम कमांडर Asi महिपाल सिंह द्वारा बताया गया कि एसडीआरएफ टीम सभी 14 ट्रैकर्स को सकुशल खुचिया से द्वारी लेकर आ गई है।

सभी का स्वास्थ्य ठीक है । टीम व ट्रैकर्स आज रात्रि विश्राम GMVN द्वारी में ही करेंगे।

कल सुबह सभी, खाती के लिए रवाना होंगे।

 

LEAVE A REPLY