लक्सर की नदी से SDRF टीम ने एक अज्ञात शव किया बरामद

0
128

लक्सर:आज जनपद हरिद्वार के पुलिस चौकी फेरूपुर द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर क्षेत्र में सोमपुरी गाँव की नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरण घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई व सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

गहन सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा नदी में से अज्ञात शव को बरामद कर किनारे लाया गया, तदोपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

SDRF टीम का विवरण

आरक्षी विजय खरोला
आरक्षी प्रदीप रावत
आरक्षी बलबीर सिंह
आरक्षी रविंद्र सिंह
आरक्षी गुड्डू कुमार
चालक कपिल कुमार
तकनीशियन अक्षय कुमार

LEAVE A REPLY