रुड़की: कलियर पुलिस ने षड़यंत्र से पर्दा उठाते हुए 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार
और बनाया प्लान
ये अजीबोगरीब घटनाक्रम थाना पिरान कलियर क्षेत्र का है जहां एक दुकानदार ने दुकान खोलने के लिए बैंक से लिए नौ लाख रुपए के लोन का इंश्योरेंस करवाया और अपने दोस्त के साथ मिलकर शैतानी भरा प्लान तैयार किया दुकान में चोरी दिखाकर इंश्योरेंस की रकम हड़पने का.
दोस्त से अपनी दुकान में चोरी करवाने के बाद दुकानदार बखुबी अपना लुटा पिटा चेहरा बनाकर गिड़गिड़ाते हुए कलियर पुलिस के पास पहुचा और जल्द चोरी माल बरामद कराने की फरियाद करने लगा.
कलियर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
थानेदार मनोहर भण्डारी के नेतृत्व मे एराउंड द क्लॉक काम कर रही थाना पिरान कलियर पुलिस ने तमाम छोटे-मोटे क्लू जुटाकर अपराध मे प्रयुक्त वाहन वैगन-R कार व चोरी की 05 बैटरीयो और एक इनवर्टर को बरामद करने के साथ ही मुकर्बपुर कलियर निवासी अभियुक्त मुकर्रम को गिरफ्तार करने मे क़ामयाबी हासिल की।
और कहानी मे आया नया मोड़
वो उतरा हुआ चेहरा और ऊपर वाले का वास्ता हाथ जोड़े पुलिस से मुकदमा दर्ज कर जल्द चोरी माल बरामद करने के आग्रह के नाटक का खुलासा तब हुआ जब मानवाधिकार के तहत थाना कलियर पुलिस के हाथों से चाय बिस्किट खाने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने वादी मुकदमा हसरत निवासी मुकर्बपुर कलियर के साथ मिलकर षड़यंत्र रचने की हकीकत जाहिर की.
खुशी जताने के बजाए गायब हुआ दुकानदार
मुकदमे के खुलासे से जहां एक ओर कलियर पुलिस अपने कांधे का बोझ पहले से कुछ हल्का महसूस कर रही है तो वहीं मुकदमा वादी की भी तलाश की जा रही है जो खुलासे पर कलियर पुलिस को बधाई देने या शुक्रिया कहने के बजाए गायब है।
पुलिस टीम
1- SO कलियर मनोहर भंडारी
2- SI देवेंद्र चौहान
3- Hcp अहसान अली (CIU रुड़की)
4- कां संजयपाल
5- कां राहुल नेगी