एसडीएम संगीता कन्नौजिया का गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन
लक्सर:अपनी ड्यूटी पर सुबह रुड़की से लक्सर जा रही एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की सरकारी गाड़ी सोनाली पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बड़े कैंटर वाहन (ट्रक) से टकरा गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई.दुर्घटना के बाद संगीता कनौजिया को तत्काल उपचार के लिए रुड़की ले जाया गया.आज दोपहर ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है.
एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया को अपराह्न 3 बजे एम्स की ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है.
चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि वह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी से ग्रसित है, साथ ही माथे में गुम चोटें लगी हैं.
चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई आदि जांचें लिखी हैं.
चिकित्सकों के अनुसार उनके वाइटल्स ठीक हैं, मगर हाथ और पैर सुन हैं.
चिकित्सकों ने इसकी वजह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी को बताया है, एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.