रायवाला पुलिस ने 13 मकान मालिकों का चालान कर ₹1,30000 लगाया जुर्माना

0
106

रायवाला :पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी अपने अधीनस्थों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

 आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी द्वारा आज दिनांक 24.04.2022 की प्रात: 6:00 बजे से चौकी क्षेत्र हरिपुरकला में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया।

 अभियान मे 04 (चार) उपनिरीक्षक, 11 (ग्यारह) कांस्टेबल, 04 (चार )महिला कॉन्स्टेबल, व चीता मोबाइल द्वारा टीमें बनाकर संयुक्त रूप से सत्यापन की कार्यवाही की गयी ।

अभियान से पूर्व थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सत्यापन के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण

1-कुल चेक किए गए मकान /व्यक्ति-150
2- सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय- 13 चालान ।
3- कुल जुर्माना माननीय न्यायालय- 1,30000/- रूपये जुर्माना (एक लाख तीस हजार रूपये ) ।

पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी (थानाध्यक्ष रायवाला )
2- उ0नि0 नीरज त्यागी
3-उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
4- म0उ0नि0 रचना देवरानी
5- म0उ0नि0 लक्ष्मी जोशी
6-का0 532 महेन्द्र सिंह
7-का0 1427 राजीव कुमार
8-का0 586 ईश्वर सिंह
9- का0 1547 स्वास्तिक
10-का0 556 संदीप
11-का0 752 रविन्द्र पाल
12-का0 491 प्रकाश
13-का0 1565 गजपाल
14-का0 78 सुबोध नेगी
15-का0 357 मुकेश
16- का0 53 गब्वर सिंह

LEAVE A REPLY