SP Traffic व SP City ने किया जनपद के चारधाम रूट की व्यवस्थाओ निरीक्षण

0
83

 हरिद्वार :आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज SP सिटी स्वंतन्त्र कुमार सिंह व SP ट्रैफिक/क्राइम मनोज कत्याल द्वारा N.H.A.I. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारियों व सम्बन्धित थाना प्रभारियों के साथ नेशनल हाईवे के महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया।

हाईवे के विभिन्न अवैध कट बन्द करने, अधिकृत पार्किंग हेतु अलग से सर्विस लेन बनाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के लिए बने प्रवेश एवं निकासी मार्गो पर साईन बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही टोल प्लाजा पर आकस्मिक / आपातकालीन वाहनों की सुगम निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए भी टोल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से फ्लाईओवर के नीचे नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों तथा हाईवे के किनारों पर अवैध फड़ / ठेली लगाकर सामान बेचने वाले लोगों पर भी विधिक कार्यवाही कर उन्हें हटाने के निर्देश दिये गये, साथ ही मौजूदा पार्किगों की क्षमता बढ़ाने व नई पार्किंग चिन्हित करने के भी विकल्पों को कार्यान्वित करने के निर्देश दिये गए।

गौरतलब है कि बीते माह के अंत मे हुई बैठक में जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय व DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा सम्बन्धित को चारधाम यात्रा मार्ग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

LEAVE A REPLY