उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ,पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने की शिरकत

0
137

देहरादून :पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पुष्कर धामी मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरे को शामिल किया गया है जिसमे चंदन राम दास, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा को जगह दी गई है. जबकि धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, रेखा आर्य को फिर से कैबिनेट में रिपीट किया गया है.

चंदनराम दास बागेश्‍वर से विधायक हैं. वह पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किये जा रहे हैं. चंदनराम दास लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं

सौरभ बहुगुणा सितारंगज से विधायक चुने गये हैं.सौरभ बहुगुणा तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सतपाल महाराज ,धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य ,सुबोध उनियाल, चंदन राम दास ,सौरभ बहुगुणा और प्रेमचंद अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लीकार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी, मीनाक्षी लेखी,

योगी आदित्यनाथ, बाबा रामदेव, शिवराज सिंह चौहान, जयराम ठाकुर ,मनोहर लाल खट्टर ,प्रमोद सावंत, विप्लव देव, वसुंधरा राजे, अरविंद पांडे ,बंशीधर भगत ,बिशन सिंह चुफाल ,जयराम ठाकुर, रमेश पोखरियाल निशंक, संजीव बालियान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY