टनकपुर: आज से टनकपुर में पूर्णागिरि मेला का शुभारंभ हो गया है.
मां पूर्णागिरी का मेला आज 19 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा.
चंपावत जिले के टनकपुर से 24 किमी दूर मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन होता है.
जिसको टनकपुर मां पूर्णागिरि मंदिर समिति,प्रशासन, और जिला पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.रोजाना करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु हर रोज धाम पहुंच रहे हैं.
क्या है मान्यता :
52 शक्तिपीठों में एक मां पूर्णागिरि के पीठ की मान्यता है.
कहा जाता है कि माता सती की यहां पर नाभि गिरी थी.
श्रीचंद तिवारी ने यहां पर1632 में मंदिर की स्थापना की और माता की विधिवत पूजा अर्चना शुरू की.
मान्यता है कि सच्चे मन से धाम में जो भी अपनी मन्नत मांगता है उसकी मुराद पूरी होती है.