क्या रहेगी 10 मार्च मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल की यातायात पार्किंग

0
105

Dehradun :10.03.2022 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज रायपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2022 की मतगणना के सम्बन्ध में मतगणना स्थल की यातायात/पार्किंग व्यवस्था सम्बन्धी प्लान निम्नवत रहेगा-

1. गेट नं0 1 से पुलिस/प्रशासनिक/उच्चाधिकारियों के वाहनों हेतु प्रवेश/निकास किया जायेगा ।
2. गेट नं0 2 से मतगणना में लगे सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मी व अन्य कर्मियों के वाहनों हेतु प्रवेश/निकास किया जायेगा ।
3. गेट नं0 2 के पास अंदर दाहिनी ओर दुपहिया वाहनों हेतु पार्किग रहेगी ।
4. गेट नं0 2 से 200 मी. आगे आईस हॉकी के सामने ग्राउण्ड में चौपहिया वाहनों हेतु पार्किग रहेगी ।
5. डिस्पेन्सरी के पास बैरियर से आगे सामान्य वाहनो हेतु प्रवेश निषेध रहेगा ।
6. मतगणना स्थल पर आने वाले उच्चाधिकारीगणो के वाहनो को मल्टीपरपज निर्माणाधीन भवन के अन्दर पार्क किया जायेगा ।
7. मतगणना स्थल से 300 मीटर पूर्व ही सभी वाहनो को रोका जायेगा व निर्धारित पार्किग स्थलों में भेजा जायेगा, अतः बैरियरों पर सहयोग प्रदान करें एवं निर्धारित स्थलो पर ही वाहन पार्क करें ।
8. गेट नं0 03 से प्रत्याशी/मीडिया कर्मी/समर्थक प्रवेश कर सकेगे ।
9. गेट नं0 03 के सामने रोड के दोनो ओर खाली स्थानों में प्रत्याशी/मीडियाकर्मी/समर्थको के दुपहिया/चौपहिया वाहनो हेतु पार्किग व्यवस्था रहेगी ।
10. मतगणना ड्यूटी मे नियुक्त सभी कर्मियो से अनुरोध है कि अपना आई कार्ड/ड्यूटी कार्ड का प्रयोग करें, तथा वाहनो को निर्धारित पार्किग स्थलो पर ही पार्क करें ।

LEAVE A REPLY