देहरादून : यूक्रेन रूस के मध्य युद्ध को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की है इसके साथ ही राज्य सरकार सोशल मीडिया में अफवाहों पर भी कड़ी निगरानी करने जा रही है
उत्तराखंड सरकार में अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने आज यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के बारे में आदेश जारी किया है आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के बारे में उनके परिवार वालों से सूचना प्राप्त हो रही है
इन जरूरी सूचनाओं को संकलित करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पी रेणुका देवी डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर को नोडल अधिकारी नामित किया है उनका मोबाइल नंबर 75792 78144 है
सहायक नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार नियुक्त किए गए हैं वह पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था है प्रमोद कुमार का मोबाइल नंबर 98377 88889 है
यह नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के परिवार वालों से सूचनाएं इकट्ठी करके उत्तराखंड शासन के गृह विभाग को उपलब्ध कराएंगे
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर
अवर सचिव रिद्धिम अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन की आपात स्थिति के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अनेक अफवाहें प्रसारित होने से यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के परिवार वालों में भय और आशंका व्याप्त हो रही है
इसलिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट के माध्यम से अफवाहों पर नियंत्रण रखने के लिए कहा गया है यह भी कहा गया है कि प्रभावित नागरिकों के परिवार वालों से तत्काल समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए