रायवाला में ट्रेन से टकराया एक व्यक्ति,हुयी मौत

0
233

हरिद्वार :थाना रायवाला को सूचना मिली कि गोडविन होटल के पास (किमी0 34 खम्बा नं0-09) हरिपुर कला में एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया

सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पंहुच कर उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए चीता पुलिस कर्मियों की मदद से घायल व्यकित को प्राईवेट वाहन के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल हरिद्वार ले जाया गया.

जहां पर घायल व्यकित को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

 मृत की पहचान उसके पास से बरामद आधार कार्ड से हुयी

महेश शाह पुत्र भगवान शाह निवासी वार्ड न0- 05 नजदीक लक्ष्मी विहार कालोनी बहादराबाद हरिद्वार के रूप मे हुई है.

आधार कार्ड पर लिखे पते की मदद से मृतक के परिजनो से शव की पहचान के प्रयास किये जा रहै हैं.

पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

नाम /पता मृतक –
01- महेश शाह पुत्र भगवान शाह निवासी वार्ड न0- 05 नजदीक लक्ष्मी विहार कालोनी बहादराबाद हरिद्वार 

LEAVE A REPLY