चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है.
यहां बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई.
मैक्स में सवार 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.गाड़ी बारातियों को टनकपुर से लेकर वापस लौट रही थी.
हादसा देर रात सूखीढांग में हुआ. मैक्स में 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं.दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे.
रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल चंपावत में भर्ती कराया गया है.
सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई 10 से ज्यादा शवों को खाई से बाहर निकाला गया है.
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घायलों में चालक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है
पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है
दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने इस दुर्घटना को हृदयविदारक बताया है. पीएम ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022