देहरादून में अवैध संबंध बनाने की कोशिश में हुआ डबल मर्डर

0
184

देहरादून :लगभग 2ः30 बजे गुरप्रीत सिंह ने थाना पटेल नगर में आकर सूचना दी कि विद्या विहार फेस 2 लेन न०. 09 पथरी बाग में एक व्यक्ति द्वारा दो लोगों का मर्डर कर दिया गया है.

गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 2 से 2ः30 के बीच नीचे के फ्लैट से काफी शोर शराबा सुनकर हम लोग नीचे आये, शोर सुनकर वहां काफी भीड जमा हो गयी हमने उस फ्लैट की घंटी बजाई तो अंदर से एक व्यक्ति निकलकर बाहर आया तथा उस व्यक्ति ने बताया कि मैने इस फ्लैट में रह रहे दोनों लोगों लोगो की हत्या कर दी है, इतना कहकर वह वहां से भागने लगा. जिस पर हम लोगो द्वारा उस व्यक्ति को कमरे के अन्दर धक्का देकर उसे कमरे में ही बंद कर दिया

इस शिकायत पर थाना पटेल नगर में मु०अ० सं० 147/22 धारा 302 भादवि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वह कमरा खोला (जिस कमरे में आरोपी को बंद किया था) लेकिन वह व्यक्ति फ्लैट में पिछले कमरे से बाहर निकल कर भाग गया था

इस पर तत्काल पुलिस द्वारा क्षेत्र में आरोपी की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तलाशने के बाद आरोपी को कुछ दूरी पर ही घेर घोट कर नाले के पास से सुबह 04.30 बजे पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

कैसे बने थे अवैध संबंध

आरोपी ने पुलिस को बताया कि हम तीनो ( पति पत्नी और आरोपी ) लोग पहले लाल पुल के पास एक ही मकान में किराए पर रहते थे पिछली 11 तारीख को ही हम इस मकान में रहने आए थे।

मृतक सपना व उसके पति ने कई बार मुझसे पैसे उधार मांगे थे तथा अभी भी इन दोनो ने मुझसे रू0 40000 लिये थे। इसी की एवज में मेरे सपना के साथ अवैध संबंध बन गये थे। मैंने ( आरोपी ) दो-तीन बार सपना के साथ संबंध भी बनाये

आरोपी हरद्वारी ने पुलिस को बताया कि रात को हमारे कुछ अन्य जानने वाले साथी लक्ष्मी, आतिफ और डबराल जी इसी फ्लैट में बबलू व सपना के साथ बैठकर शराब पी रहे थे, नशे की हालत में पैसों के लेन-देन को लेकर मेरी सपना और उसके पति के साथ कहासुनी हो गयी और इसी को लेकर हमारे बीच झगड़ा काफी बढ गया। झगडा बढता देखकर लक्ष्मी, आतिफ तथा डोभाल वहां से चले गये

 डबल मर्डर

आरोपी ने बताया कि लक्ष्मी, आतिफ तथा डोभाल के जाने के कुछ देर बाद हमारा झगडा शान्त हो गया उसके बाद मैने सपना के साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश की तो सपना व उसके पति बबलू ने इसका विरोध किया और मुझसे फिर से झगडा किया जिस पर मुझे गुस्सा आ गया गया

आरोपी ने बताया कि मैंने रसोई से तवा लाकर सपना के सिर व मुहं पर वार कर दिया जिससे सपना मौके पर ही गिर गयी व उसे देखकर सपना का पति मेरी तरफ गुस्से से दौडा तथा उससे हाथापाई के दौरान मेरे सिर में चोट लग गयी तथा मैने गुस्से में उसी तवे से सपना के पति बबलू के भी सिर व चेहरे पर वार किया गया जिससे वो भी मौके पर ही मर गया।

इसके बाद मैं वहां से भागने लगा लेकिन काफी शोर- शराबा होने की वजह से कमरे के बाहर लोगो की भीड लग गयी थी, जिनके द्वारा मुझे फ्लैट के बाहर पकड़ लिया व उसी फ्लैट के अंदर कमरे में बन्द कर दिया। जिस पर मैं पिछले कमरे से बाहर निकल कर भाग गया तथा वहां से भागकर पास के ही एक नाले के पास छुप गया। जहां से मैं फिर भागने लगा लेकिन पुलिस ने पकड लिया

आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. शवों को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :

हरद्वारी लाल पुत्र स्व० बदलू हाल निवास विद्या विहार फेज 2 लेन न० 09 पथरीबाग मूल निवासी- ग्राम बरई थाना चंदौसी मुरादाबाद उम्र-47 वर्ष

नाम पता मृतक:-

(1) साबी उर्फ सपना पत्नी राजेन्द्र सिंह डोगरा उम्र-27 वर्ष
(2) राजेंद्र सिंह डोगरा पुत्र नरेंद्र डोगरा निवासी खालसा होटल घंटाघर देहरादून उम्र 35 वर्ष

पुलिस टीमः
01: नरेन्द्र पंत क्षेत्राधिकारी सदर
02: निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर
03: उ0नि0ना0पु0 विवेक राठी एसएसआई पटेलनगर
04: हर्ष अरोड़ा चौकी प्रभारी आईएसबीटी
05: एचसीपी जेपी गौड, कांस्टेबल गोपाल सिंह, कॉन्स्टेबल सूर्य प्रताप, कॉन्स्टेबल सचिन

LEAVE A REPLY