लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों को कुचलने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को आज जेल से रिहाई हो गई.
हाईकोर्ट ने पांच दिनों पहले उनकी जमानत का आदेश दिया था. आशीष मिश्रा इस केस में हत्या के मामले में आरोपी हैं. आज 15 फरवरी को जमानत मिल गयी है.
लखीमपुर खीरी में चौथे चरण 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.गौरतलब हैं कि तीन अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी.
यह हिंसा तब हुई थी जब किसान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इलाके के दौरे का विरोध कर रहे थे.