देहरादून:आज देहरादून में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का कैंपेन थीम और कैंपेन सांग ,उत्तराखंड स्वभिमान, चारधाम, चार काम का विमोचन किया है
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम को भी लॉन्च किया है
बघेल ने केंद्र सरकार मोदी केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी सरकार चुप है उत्तराखंड में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से भी कहीं ऊपर है
उत्तराखंडियों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया उन पर विश्वास जताया लेकिन भाजपा सरकार ने उत्तराखंड-वासियो का एक-एक व्यक्ति का विश्वास तोड़ा है इतना ही नहीं भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में तीन तीन मुख्यमंत्री दे दिए भाजपा सरकार से अपने मुख्यमंत्री नहीं संभाले तो वह यहां की जनता के सपनों को क्या साकार कर पाऐगी ?