कांग्रेस उत्तराखंड में केवल एक गारंटी दे सकती,उनके एमएलए जीतने के बाद बीजेपी से बिक जायेंगे:दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी
आप प्रभारी दिनेश मोहनिया का हरदा पर निशाना,कहा तीसरा विकल्प ही बनाएगा उत्तराखंड में सरकार,जनता दे रही आप को पूरा समर्थन: आप
दिल्ली में भी कांग्रेस को हुई थी गलतफहमी,दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी कांग्रेस का सूपड़ा होगा साफ:दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी
देहरादून : आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दिल्ली की तरह उत्तराखंड को लेकर भी गलतफहमी हो गई है।
उन्होंने कहा कि डूबते जहाज के कप्तान हरीश रावत को आप पार्टी की लोकप्रियता से अब डर लगने लगा है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों के कुशाषन से परेशान हो चुकी है।
हरीश रावत को गलतफहमी है कि यहां तीसरा दल राजनीति में नहीं आ सकता लेकिन जनता को आप पार्टी के प्रति बढता लगाव और प्रेम इस बात का सबूत है कि जनता अब आप पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।
पूर्व सीएम हरीश रावत का ये बयान पूरी तरह उनकी बौखलाहट दिखाता है। जैसे दिल्ली के लोगों ने कांग्रेस को भूला दिया वैसे उत्तराखंड में भी लोग कांग्रेस को भूल जायेंगे।
दिल्ली में 30 लाख से ज्यादा लोग सीधे केजरीवाल की योजना का लाभ उठा रहे हैं। उत्तराखंड में 27 लाख से ज्यादा लोग आप की गारंटियों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और इस पर अपना भरोसा जता चुके हैं। जबकि कांग्रेस ने पिछले पांच साल विपक्ष के बजाय मित्र विपक्ष की भूमिका निभाई है
आज बीजेपी कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है। कांग्रेस केवल उत्तराखंड के लोगों को एक गारंटी दे सकती है कि उनके एमएलए जीतने के बाद बीजेपी से बिक जायेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी का नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है। वहां कांग्रेस शून्य पर सिमट चुकी है।
दिल्ली की जनता ने 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस के भ्रष्ट शासन से मुक्ति पाने के लिए आप पार्टी की सरकार बनाई और आप पार्टी के कामों से जनता इतना ज्यादा खुश है कि अब दिल्ली में विधानसभा में कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं है।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत अब बुजुर्ग हो गए हैं और उन्हें शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि जनता अबकी बार काम के नाम पर वोट देने का मन बना चुकी है।
अबकी बार जनता समस्याओं से निजात दिलाने वाली पार्टी को सत्ता में लाना चाहती है और आप पार्टी ही वो तीसरा और मजबूत विकल्प उत्तराखंड की जनता के पास है जिसकी दस्तक से कांग्रेस बीजेपी घबराए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हम राज्य के शहीदों के सपने पूरे करके दिखाएंगे इस प्रदेश को बीजेपी और कांग्रेस मुक्त कर प्रदेश का नवनिर्माण करेंगे।