काठगोदाम के पास खाई में गिरे युवक का एसडीआरएफ ने किया सकुश रेस्क्यू

0
143
कदगोदम सराय खान रोड के पास खाई में गिरे युवक का एसडीआरएफ ने किया सकुश रेस्क्यू

 नैनीताल :जनपद पुलिस नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि काठगोदाम थाना क्षेत्र में सराय खान रोड के पास एक युवक खाई में गिर गया है।

जिसे बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की अवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीएफआरएफ रेस्क्यू टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला की उक्त युवक सेल्फी लेने के लिए रोड के किनारे गया था। अचानक पैर फिसलने के कारण उक्त युवक लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में गहरी खाई में उतरकर उक्त युवक तुषार कुमार पुत्र बालीराम उम्र 27 वर्ष निवासी हल्द्वानी नैनीताल को खोज निकाला,

तथा 4 किमी0 जंगल के पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में आरक्षी चंदन रौतेला, प्रदीप मेहता, प्रकाश मेहता व सागर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY