हरिद्वार :आज दिनांक 25.12.2021 को प्रात: थानाध्यक्ष रायवाला के सरकारी न0.9411112822 पर थाना कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 24:12 2021 को एक युवती उम्र करीब 17 वर्ष जो कि सत्यमित्रानंद
आश्रम हरीपुर कलां में पढ़ती थी ,व जगदीश आनंद आश्रम में निवास करती थी ,द्वारा रात्रि मे कोई जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण आश्रम में निवास करने वाली साध्वी द्वारा बंगाली अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया था
जिसकी आज दिनांक 25.12.2021 की प्रातः दोराने उपचार मृत्यु हो गई है ।
सूचना पर उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी मय हमराह पुलिस कर्म0गण0 घटनास्थल पर पंहुचे , जहां पर उ0नि0 आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।