देहरादून : यूपीएससी 2020 -2021 के नतीजे घोषित हो गए हैं
देहरादून में रहने वाली त्रिशला सिंह ने UPSC में देश में दूसरी रैंक हासिल की है
लॉकडाउन के दौरान त्रिशला सिंह ने घर में रहकर यूपीएससी की तैयारी की
त्रिशला सिंह ने देश दूसरी रैंक हासिल करके देश के साथ साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है
यूपीएससी द्वारा आयोजित 2020- 21 परीक्षा में आईईएस में पहले ही प्रयास में त्रिशला सिंह ने सफलता हासिल की है
त्रिशला सिंह ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली से
जबकि एमए अर्थशास्त्र दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली से किया
त्रिशला सिंह के पिता प्रो. डॉ कौशल कुमार कामर्स विभाग डी.ए.वी. (पीजी.) कालेज देहरादून में कार्यरत हैं।
माता तृप्ता सिंह डीएवी इण्टर कालेज देहरादून में फिजिक्स की प्रवक्ता हैं।
त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार ने कहा कि
बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
त्रिशला का छोटा भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।