हरिद्वार : कल देर शाम लगभग 7. 30 बजे कांगड़ी के पास एक बस सड़क किनारे खाई में गिर गई
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद डिपो की बस संख्या यूपी22T 6102 तथा एक क्रेन सड़क किनारे खाई में पड़ी है
बस के अंदर यात्री मौजूद थे
वहां के लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई
मौके पर थानाध्यक्ष श्यामपुर अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे तथा राहत कार्य ,रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था
खाई में गिरी बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया
सभी घायल सवारियों को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया
एवं जिन यात्रियों को मामूली चोटे आयी उनका उनको मौके पर ही 108 द्वारा उपचार दिया गया
बस का ड्राइवर एवं कंडक्टर मौके से फरार थे
इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
नाम पता घायल
1. मातम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 58
2.रंजीता कुमारी पत्नी दीपक निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
3. भागमती देवी पत्नी महात्तम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 54 वर्ष
4.दीपक पुत्र रणवीर सिंह निवासी मुरारी गांव बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
5.जाहिद पुत्र खलील अहमद निवासी सरदार नगर मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष
6.बॉबी पुत्र नवादा मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष