नजीवाबाद जा रही बस ने खोया संतुलन ,श्यामपुर के पास पलटी

0
429
नजीवाबाद जा रही बस श्यामपुर के पास पलटी

श्यामपुर : आज लगभग 12:30 बजे नजीवाबाद डिपो की रोडवेज बस श्यामपुर के पास पलट गई

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीवाबाद जाने वाली यह रोडवेज बस लगभग 12:30 श्यामपुर पहुंची

लेकिन अचानक ही श्यामपुर हाईवे पर इस बस का हैंडल जाम हो गया

जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई।

इस बस में लगभग 30 से 40 यात्री यात्रा कर रहे थे।

मौके पर श्यामपुर पुलिस ने पहुँचकर बस में फंसे यात्रियों को सकुशल निकला

इस घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।

108 एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंच कर घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया।

LEAVE A REPLY