चमोली-पीपलकोटी खाई मे गिरा वाहन, SDRF ने रात में ही चलाया सर्च ऑपरेशन
जिला नियंत्रण कक्ष चमोली से कल रात, SDRF को सूचना मिली कि पीपलकोटी के पास एक वाहन नीचे गिर गया है।
जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट जोशीमठ से उप निरीक्षक जगमोहन के नेतृत्व मे टीम तत्काल रवाना हुई ।
SDRF टीम को मौके पर पता चला कि वाहन टाटा सूमो थी।
जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी।
जिसमे एक ही युवक सवार था।
जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों मे रात मे ही गहरी खाई में उतरकर सर्च आपरेशन चलाया गया।
सर्चिंग के दौरान युवक मीतवीर सिंह पुत्र गोविंद सिंह उम्र 25 वर्ष
निवासी ग्राम खंडरा पो0 मैकोट जनपद चमोली का शव रिकवर कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।