शादी की सालगिरह मनाने उत्तराखंड पहुंचे अभिनेता रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण

0
174

Uttarakand : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह

अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ उत्तराखंड पहुंचे है।

बताया गया है कि यह जोड़ा अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने यहां पहुंचा है।

रणवीर व दीपिका की शादी 14 नवंबर 2018 को इटली में हुई थी

बाॅलीवुड की ये दोनो मशहूर हस्ती अल्मोड़ा जिले के पर्यटन स्थल बिनसर पहुंचे।

बिनसर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है

। जानकारी के अनुसार, रणवीर व दीपिका इसका लुफ्त उठा रहे हैं।

उन्होंने रविवार को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई।

बिनसर उत्तराखंड में अल्मोड़ा से लगभग 34 किलोमीटर दूर है।

बिनसर गढ़वाली बोली का एक शब्द है -जिसका अर्थ नव प्रभात

यहां से अल्मोड़ा शहर का उत्कृष्ट दृश्य, कुमाऊं की पहाडियां और ग्रेटर हिमालय भी दिखाई देते हैं।

घने देवदार के जंगलों से निकलते हुए शिखर की ओर रास्ता जाता है,

जहां से हिमालय पर्वत श्रृंखला का अकाट्य दृश्‍य और चारों ओर की घाटी देखी जा सकती है।

बिनसर से हिमालय की केदारनाथ, चौखंबा, त्रिशूल, नंदा देवी, नंदाकोट

और पंचोली चोटियों की ३०० किलोमीटर लंबी शृंखला दिखाई देती है,

जो अपने आप में अद्भुत है और ये बिनसर का सबसे बड़ा आकर्षण भी हैं।

इनमें मोनाल सबसे प्रसिद्ध है ये उत्तराखंड का राज्य पक्षी भी है

LEAVE A REPLY