Ministry Of Coal : कोयला मंत्रालय अगले सप्ताह 40 नए कोयला खदानों की शुरू करेगा नीलामी

0
348

Ministry Of Coal : कोयला मंत्रालय अगले सप्ताह 40 नए कोयला खदानों की नीलामी शुरू करेगा

नीलामी की सफलता से आत्मनिर्भर भारत को और ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा और कोयले के आयात में कमी आएगी

नई दिल्ली : Ministry Of Coal कोयला मंत्रालय कोयले की बिक्री करने के लिए 40 नए कोयला खदानों के नीलामी की अगले दौर की प्रक्रिया की शुरूआत करेगा।

चूंकि मंत्रालय द्वारा एक रोलिंग नीलामी तंत्र लागू किया गया है,

इसलिए पिछली श्रृंखला में स्थगित की गई कोयला खदानें भी प्रस्तावित होंगी।

केंद्रीय कोयलाखान एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रह्लाद जोशी इस महीने की 12 तारीख को मंत्रालय में आयोजित होने वाले शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोयला मंत्रालय और भारत सरकार, कोयला क्षेत्र में सुधार लाने और देश की अर्थव्यवस्था के लिए मूल्य को अनलॉक करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।
इन नीलामियों की सफलता के माध्यम से आत्मानिर्भर भारत के विजन को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी
क्योंकि यह भारत में कोयले के आयात में कमी लाने और ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY