Uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना के 501 नए मामले,संख्या हुई 9402 By madhusaini - August 8, 2020 0 214 Share on Facebook Tweet on Twitter उत्तराखंड में कोरोना ने अब तक सारे रिकॉर्ड थोड़ दिया है। आज प्रदेश में 501 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए जो अब तक एक दिन में सबसे बड़ा आकड़ा है। वहीं 5 और लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद कोरोना से मौत का आकड़ा 117 हो गया है।