DEHRADUN :आज पुलिस महानिरीक्षक, SDRF अरुण मोहन जोशी द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली, संसाधनों की उपलब्धता तथा तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया।
महोदय ने मानसून सीजन की समाप्ति के उपरांत आगामी यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि SDRF द्वारा प्रदेशभर में जन-जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ाया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और बचाव के मूलभूत तरीकों की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
पुलिस महानिरीक्षक ने टीमों के नियमित प्रशिक्षण पर भी विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि रूटीन प्रशिक्षण के साथ-साथ रिफ्रेशर कोर्स, एडवांस टैक्टिकल ट्रेनिंग और उपकरणों के उपयोग का अभ्यास निरंतर जारी रखा जाए, ताकि सभी टीमें किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में उच्च स्तर की तत्परता के साथ कार्य कर सकें। उन्होंने उपकरणों एवं संसाधनों की समय-समय पर जांच और उचित मेंटेनेंस सुनिश्चित करने तथा SDRF कंट्रोल रूम की प्रतिक्रिया क्षमता को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी बल दिया।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा एडमिन ब्लॉक, ट्रेनिंग ब्लॉक, SDRF कंट्रोल रूम, वाहिनी स्टोर आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी, सहायक सेनानायक शान्तनु पाराशर एवं सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, ललिता नेगी, सूबेदार मेजर योगेंद्र भंडारी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।










