देहरादून- 1- कैंट क्षेत्र में किमाड़ी मार्ग,
2- प्रेमनगर क्षेत्र में नन्दा की चौकी के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने से देहरादून – पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग
3- रायपुर क्षेत्र में केशरवाला के पास मुख्य सड़क के बह जाने से मालदेवता से टिहरी जाने वाला मार्ग
वर्तमान में अवरुद्ध है।
उक्त मार्गो पर जाने वाले यातायात को पुलिस द्वारा डाइवर्ट कर अन्य वैकल्पिक मार्गो से भेजा जा रहा है।
उक्त मार्गो के ठीक होते ही देहरादून पुलिस द्वारा यातायात संचालन के संबंध में अपडेट दिया जाएगा।










