HARIDWAR: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 के मलखम प्रतियोगिता में लालढांग पंचायत के कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए और इतिहास रचा।
इस उपलब्धि में कुमारी गुनगुन, कुमारी कामिनी, खनक, महक, इलमा, प्रियांशी, आलिया, और सुहाना शामिल रही।
इस अवसर पर डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
साथ ही मलखम के हरिद्वार इंचार्ज योगेश्वर जी ने भी प्रतियोगियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में जॉनी प्रसाद, अनिता सैनी, मोहित सैनी, रोजी, मनजीत सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहे।