केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला देहरादून में एडमिशन शुरू

0
205

DEHRADUN:केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला देहरादून में डिप्लोमा के विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो गई है .

सिपेट संस्थान रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का एक राष्ट्रीय संस्थान है.

सिपेट में आवेदन 31 मई तक किये जा सकते है और आवेदन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जून को होगा.

सिपेट संस्थान में डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी इन दो कोर्स के लिए आवेदन किये जा सकते है|

सिपेट के प्रधानाचार्य अभिषेक राजवंश ने बताया कि “ सिपेट में NABL प्रमाणित प्लास्टिक परिक्षण प्रयोगशाला, प्लास्टिक प्रोसेसिंग वर्कशॉप, टूल रूम, कैड-कैम में सभी अत्याधुनिक तकनीकी सेवाएं जो हमारी ज़रुरतो को पूरा करने के साथ साथ रोजमर्रा की ज़िन्दगी को आसन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

इस डिप्लोमा कोर्स के बाद युवाओ के लिए पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक्स सम्बंधित उद्योगों में रोजगार उपलब्ध होंगे और साथ ही साथ युवाओ को नौकरी करने के अतिरिक्त स्वरोजगार कर औद्योगिक इकाईयां लगाकर खुद को आत्मनिर्भर भी बना सकेंगे.

प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं या आई टी आई पास होनी चाहिए ”

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे –7457001353, 7457001356, https:/

cipet24.onlineregistartionform.org/CIPET पर जाये |

LEAVE A REPLY