स्वच्छता पखवाड़ा: “एक तारीख एक घंटा एक साथ”कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज लालढांग में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0
224

HARIDWAR : आज कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा “एक तारीख एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

क्या है स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

इस पखवाड़े में पुरानी इमारतों की मरम्मत से ले कर जल-निकायों की सफाई, घाटों की सफाई से ले कर दीवारों को रंगने, नुक्कड़ नाटकों से ले कर रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे सभी काम हो रहे हैं.

क्या कहा कॉलेज प्रबंधक के.पी सिंह ने

कॉलेज प्रबंधक के.पी सिंह ने अपने सन्देश में कहा कि भारत सरकार की इस स्वच्छता मुहिम की जितनी सरहना की जाये उतनी कम है उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए।

स्वच्छता का यह कार्यक्रम केवल एक दिन एक तारीख ना होकर इसको निरंतर अपने स्वभाव में लाना होगा और अपने समाज को इसके लिए प्रेरित करना होगा तभी प्रभावी ढंग से इसका परिणाम देखने को मिलेगा।

क्या कहा प्रधानाचार्य ने

कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बच्चों को और वहां पर उपस्थित सभी से अपने आसपास सफाई रखने के लिए अपील की उन्होंने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है.

क्या कहा सहायक अध्यापिका अनिता सैनी ने

सहायक अध्यापिका अनिता सैनी ने अपने संदेश में कहा कि आजकल डेंगू बड़े प्रभावी रूप से अपनी पकड़ बनाये रखे हुए हैं.इसका दुषप्रभाव उत्तराखंड के कुछ जिलों में अधिक प्रभावी दिखाई पड़ रहा है.

इसलिए आप सभी से मेरी विनती है कि अपने चारों ओर साफ सफाई रखें और कहीं पर भी पानी जमा न होने दे इससे न केवल साफ-सफाई में भागीदारी होगी बल्कि इस मुहिम से डेंगू के दुष्प्रभाव से भी बचा जा सकेगा।

मोहित सैनी ने दिलाई शपथ

मोहित सैनी ने स्कूल में उपस्थित सभी को “स्वच्छता पखवाड़े अभियान” के अंतर्गत अपने आसपास साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई.

ये लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक के.पी सिंह ,सहायक अध्यापक अनिल कुमार, सहायक अध्यापिका अनिता सैनी, जॉनी प्रसाद, मोहित सैनी, सहायक अध्यापिका मनजीत कौर, भोजन माताएं और समस्त बच्चे उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY