कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज लालढांग द्वारा मनाया गया “विश्व पर्यावरण दिवस”

0
232

लालढाग: कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया.

जिसमें पर्यावरण संबंधित समस्याओं एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ.

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉक्टर के पी सिंह ने किया.

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग करते हुए पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी, डॉक्टर के पी सिंह ने पर्यावरण को संरक्षित करने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा साथ ही प्रबंध समिति के प्रशासक एवं सलाहकार डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखना हमारी जिम्मेदारी है .

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमें दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले प्लास्टिक, वन टाइम यूज होने वाले प्लास्टिक पर बहुत तेजी से विराम लगाना होगा.

कार्यक्रम के आयोजक वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमारा वातावरण खराब होता जा रहा है जिसका सीधा प्रभाव कृषि एवं जीवनदायिनी औषधि इत्यादि पर हो रहा है प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए.

कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एवं छात्र छात्राओं द्वारा बॉटनिकल गार्डन में विभिन्न पौधों का वृक्षारोपण किया गया .कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY