कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज लालढांग में आयोजित हुआ “कैरियर अपॉर्चुनिटी थ्रू विजुअल आर्ट”

0
176

लालढांग:आज कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज लालढांग में चित्रकला विभाग में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें राजकीय डिग्री कॉलेज कोटद्वार के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर विनोद सिंह ने बच्चों को चित्रकला में भविष्य संवारने, निखारने और विभिन्न व्यवसाय में अपना भविष्य बनाने के विभिन्न स्रोत बतये।

“उन्होंने कहा की कला एक ऐसा माध्यम है जो रोजगार के विभिन्न रास्ते खोलता है” जिसमें आप एक शिक्षक, एक आर्टिस्ट ,ग्राफिक डिजाइनर ,बुक कवर डिजाइनर ,इंटीरियर डिजाइनर , अनेकानेक ऐसे माध्यम है जिनमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण वे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।छात्रों में अनिल सैनी, ज्योति, तनु, टीकम,कविता, संदीप, कोमल आदि छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY