कुंवर प्रभा (पी. जी) कॉलेज लालढांग में धूमधाम से मनाया “विश्व कला दिवस”

0
211

लालढांग:कला हमेशा से ही अभिव्यक्ति और भावनाओं को तराशने का एक बेहतरीन माध्यम माना जाता रहा है.

ऐसे में आर्ट को बढ़ावा देने के लिए हर साल दुनिया भर में 15 अप्रैल को वर्ल्ड आर्ट डे मनाया जाता है.

वर्ल्ड आर्ट डे के खास मौके पर कला में रुचि रखने वाले लोग अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं ,पहली बार विश्व कला दिवस यानी वर्ल्ड आर्ट डे 15 अप्रैल 2012 में मनाया गया था.

साथ ही इस खास दिन पर लोगों के बीच अलग-अलग कलाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया जाता है.

आज इस अवसर विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं से आर्ट वर्क तैयार करवाया गया महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंध समिति ने भी विभाग को विश्व आर्ट डे की बधाई दी.

महाविद्यालय के प्रबंधक डाक्टर के पी सिंह,डाक्टर हर्ष कुमार दौलत, डाँक्टर प्रभावती सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे,

अनिल सैनी, रितिका बदोडी, अंजलि बिष्ट, अलका, ज्योति सैनी, तनु, कंचन, संदीप, अर्चना, शालिनी बच्चे उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY