देहरादून:, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और उधमसिंह नगर के जनपद प्रभारी गणेश जोशी बुधवार शाम उधमसिंह नगर से देहरादून लौट रहे थे, मोहकमपुर फलाईओवर में एक दुपहिया वाहन का टायर पेंचर होने के कारण हुई दुर्घटना में दम्पत्ति को गम्भीर चोह आयी थी।
जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि विनोद गोस्वामी एवं अनिता गोस्वामी अपने दोपहिया वाहन से आईआईपी से घंटाघर की ओर आ रहे थे किन्तु घर से 500 मीटर की दूरी पर ही वाहन का टायर पेंचर होने के कारण दंपत्ति चोटिल हो गये। इस बीच जौलीग्रांट की ओर से आ रहे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी वहां पहुंचे और उन्होंने अपने निजी सहायक संग अपनी स्टाफ कार से गोविन्द अस्पताल भेजा गया। फिलहाल वनोद गोस्वामी और उनकी पत्नी दोनों ही खतरे से बाहर हैं और चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।