देहरादून : आज थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई की आरटीओ के पीछे नदी में एक महिला नदी के तेज बहाव के कारण बीच में फंसी है ,इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी प्रेम नगर द्वारा मय आपदा उपकरणों तथा 108 को सूचित कर मय फोर्स के मौके को रवाना हुए,
मौके नदी का पानी बहुत बड़ा हुआ था व बहाव बहुत तेज था नदी के बीच में एक महिला फसी हुई थी,
तत्काल रेस्क्यू सुरू कर स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बमुश्किल रसों की सहारे से नदी के किनारे निकाला गया,
महिला के बेहोश होने तत्काल थाने की गाड़ी से ही चिकित्सालय भिजवाया गया ।स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। ।
नाम पता घायल महिला
1. अंबिका पुत्री मेक बहादुर निवासी ठाकुरपुर प्रेम नगर।
रेस्क्यू करने वाली टीम
1 . क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर दीपक सिंह।
2.थाना प्रभारी प्रेमनगर दीपक रावत।
3. चौकी प्रभारी झाझरा संदीप पवार।
4. कांस्टेबल जसपाल कांस्टेबल अमित कौशल कांस्टेबल नीरज घिल्डियाल कॉन्स्टेबल नरेंद्र थाना प्रेम नगर व स्थानीय लोग।