रायवाला पुलिस ने यातायात प्रबंधन के अंतर्गत 20 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹5000 जुर्माना व यातायात प्रबंधन में 14 ऑटो-विक्रम, 01 ट्रक सीज व 3 चालान मा0 न्या0 कर की गयी बड़ी कार्यवाही

0
190

रायवाला: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा यातायात सुधार के अनुपालन क्रम में थाना रायवाला पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों/ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों/वाहनों के विरुद्व यातायात/मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही सम्बन्धी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण हेतु रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों, नशा करने वालो व नशा किये जाने वाले स्थानों ,शराब बिक्री पर रोक लगाने के संवध मे अभियान चलाने व आदेशों का पालन न करने पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है_

 क्षेत्राधिकारी महोदय ऋषिकेश द्वारा भी समय-समय पर थाने में आकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। और सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को उच्चाधिकारी गणों द्वारा किए गए आदेश /निर्देशों से अवगत करा कर मार्गदर्शन किया जाता है।
कार्यवाही कर थाना परिसर में खडे किये गये।

यातायात प्रबंधन के अंतर्गत कार्यवाही

थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेन्त्रार्गत ट्रैफिक मैनेजमेंट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए *यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने ओवरलोड सवारी, स्कूली बच्चों को बिठाने वाले, ओवर स्पीड, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने, सवारियों के साथ अभद्रता करने वाले ऑटो चालको व बिना कागजात वाहनों को खतरनाक तरीके से विक्रम चालको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए

14 ऑटो-विक्रम, 01 ट्रक सीज कुल 15 को सीज करते हुए और 03अन्य विक्रमो के न्यायालय के चलन भी किये गए

2- सत्यापन की कार्यवाही
वर्तमान में प्रचलित बाहरी व्यक्तियों की सत्यापन की कार्यवाही के अंतर्गत 52 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया
तथा थाने लाये गए 20 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट में 20 चालान कर 5000/-रू0 जुर्माना किया गया ।

LEAVE A REPLY