लालढांग: 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज लालढांग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।
योगाचार्य संदीप राणा ने छात्र छात्राओं को योग के गुर सिखाए और योग के कारण मनुष्य कैसे अपने वात, पित्त और कफ को नियंत्रित रख सकते हैं.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक एवं सलाहकार डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि कोरोना काल में भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में योग को अपनाया है.
योग केवल एक विशेष जनजाति के लिए ना होकर संपूर्ण दुनिया में भाईचारे का भी संदेश देता है.
योग द्वारा अपने मस्तिष्क की इंद्रियों को नियंत्रित रखा जा सकता है और योग छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर का एक महत्वपूर्ण विकल्प है जिससे बच्चों का एक सुनहरा भविष्य बनकर तैयार होगा और एक नवनिर्माण भारत का निर्माण होगा.
प्राचार्य डॉ कुलवीर चौधरी द्वारा कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को नित्य प्रति योग को जीवन में धारण करने का संदेश दिया गया.
इस अवसर पर समस्त स्टाफ गण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.