रहे सतर्क : देहरादून में 3 साल की बच्ची के अपहरण का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार

0
163

देहरादून थाना रायपुर में 7 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने 3 साल की बच्ची के अपहरण का प्रयास किया है।

कहाँ हुयी घटना

बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने चुना भट्टा रायपुर रोड के पास से उनकी 3 साल की बेटी को चॉकलेट टॉफी का लालच देकर गलत नियत से अपने साथ जंगल में ले जा रहा है.

जैसे ही इस बात की जानकारी बच्ची के परिजनों को मिली तो परिजनों ने आनन फानन में उस अज्ञात व्यक्ति का पीछा किया तो वह व्यक्ति उनकी 3 साल की बेटी को वह व्यक्ति जंगल की तरफ ले जा रहा था.

तभी बच्चे के परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आधे रास्ते में ही बच्ची को छोड़ कर भाग गया.

गनीमत यह रही की बच्ची अपने परिजनों को समय रहते मिल गयी।

इस पर बच्ची के परिजनों ने थाना रायपुर में 7 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई और घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया और उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने धर पकड़ा आरोपी 

पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिये घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो का गहराई से अवलोकन किया गया तो 3 साल की एक बच्ची को एक व्यक्ति अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया.

सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की।

मुखबीर मामूर किए गए। मुखबिर की सूचना पर कल रात पुलिस टीम ने आरोपी नीरज पुत्र शिवकुमार निवासी चुना भट्टा थाना रायपुर मूलनिवासी मुकर्रम पुर नेहतौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उमर 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है

क्या बताया आरोपी ने

पुलिस की पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया कि वह नशे का आदि है एवं उसके द्वारा रायपुर से चुना भट्टा के पास से एक लड़की को गलत नियत से टॉफी का लालच देकर जंगल की तरफ ले जा रहा था

कि तभी बच्चे के परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आधे रास्ते में ही बच्ची को छोड़ कर भाग गया।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त

नीरज पुत्र शिवकुमार निवासी चुना भट्टा थाना रायपुर मूल निवासी मुकर्रमपुर नेहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उमर 24 वर्ष 

पुलिस टीम
01-उपनिरीक्षक भावना
02-एचसीयूटी यजुवेंद्र रावत
03-कांस्टेबल सौरव बलिया
04-कांस्टेबल गंभीर रावत
05-कांस्टेबल पुष्कर

LEAVE A REPLY