देहरादून : चार धाम यात्रा के दृष्टिगत बस टर्मिनल कंपाउंडर में देश विदेश से आने वाले यात्रियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। इसी दौरान एक यात्री का रजिस्ट्रेश सेंटर I S B T ऋषिकेश मे रजिस्ट्रेशन के दौरान पंजाब कपूरथला के एक यात्री निर्मल सिंह उम्र 60 वर्ष, का Oppo मोबाइल कही गिर गया था।
जो की वहीं पर यात्रियों का पंजीकरण कर रहे एसडीआरएफ जवानों को मिला। जिस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा लाउड स्पीकर की सहायता से मोबाइल की सूचना प्रसारित की गई।
सूचना पर यात्री निर्मल सिंह तुरंत टीम के पास आकर मोबाइल के बारे मे पूछने लगा जिसके द्वारा बताया गया कि मेरा oppo मोबाइल no. 7901730746 कहीं खो गया हैं।
एसडीआरएफ जवानों द्वारा शीघ्र-अतिशीघ्र उक्त व्यक्ति का मोबाइल वापस किया गया। जिस पर वहां मौजूद समस्त यात्रियों द्वारा एसडीआरएफ टीम की प्रशंशा की गई।
और उक्त यात्री द्वारा यात्री द्वारा sdrf टीम के अनूप रावत, सागर, संदीप गोस्वामी का धन्यवाद प्रकट किया गया।