देहरादून:आज डालनवाला चौकी करनपुर पर प्रातः 09.15 बजे हरी सिंह पुत्र गुलाब सिंह नि0 अंबेडकर कालोनी तरला आमवला देहरादून द्वारा आकर सूचना दी की करनपुर बाजार में निर्मित भवन के स्वामी सुरेन्द्र जयसवाल पुत्र स्व 0 पहलवान सिंह नि0 68 करनपुर डालनवाला देहरादून का मुख्य शटर खुला है
पिछले 02 दिन से बिल्डिंग से नीचे नही आए सामने की बिल्डिंग की छत से देखा तो कमरे के फर्श पे पड़े हुए दिखे थाना पुलिस द्वारा मौके पे जाकर देखा तो भवन स्वामी सुरेन्द्र जयसवाल मृत अवस्था में पड़े मिले।
जो पिछले 25 सालो से अपनी पत्नी से अलग अकेले करनपुर बाजार में रहते है
जिनके द्वारा अपनी बिल्डिंग का निर्माण कार्य स्वयं कराया जा रहा था।
मृतक के गले पे बैग का फीता बंधा हुआ मिला
घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम बुला कर परिजनों की उपस्थिति में पंचायत नामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु शव को मोर्चरी भिजवाया गया प्रथम दृष्टया मृतक का गला घोंटकर मृत्यु कारित होना प्रकाश में आया है
संदिग्धों की तलाश मालूमात/ धरपकड़ हेतु अलग अलग टीमें रवाना परिजनों की तहरीर प्राप्त होने पर अविलंब विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी