SHAADI.COM के जरिये हुयी ऑनलाइन दोस्ती ,शादी का वादा ,फिर दुष्कर्म

0
96

> shaadi.com से हुयी ऑनलाइन दोस्ती

>  शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध

>  एन 91 शिवालिक नगर से आरोपी गिरफ्तार

 देहरादून :

क्या था मामला

आवेदिका ने प्रकाश बिष्ट पर आरोप लगाते हुये पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी दोस्ती प्रकाश बिष्ट से shaadi.com के जरिये ऑनलाइन हुयी।

आवेदिका 29 अक्टूबर 2021 को अपने चाचा का इलाज कराने ऋषिकेश आई थी तो वह अपनी बहन के घर रायवाला में रुकी थी ,जहां प्रकाश बिष्ट आवेदिका से मिलने आया था और रात को वहीं रुका था।

जिस दौरानआरोपी प्रकाश ने आवेदिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये।

लालकुआं जनपद नैनीताल में Nill में मुकदमा दर्ज किया गया।

घटनास्थल रायवाला होने के कारण मुकदमा थाना रायवाला पर ट्रांसफर की गई जिसे थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध संख्या- 59/22 धारा 376 आईपीसी में दर्ज किया गया

पुलिस की कार्यवाही

आरोपी की तलाश करते हुए 28 मार्च को प्रकाश बिष्ट की कंपनी थैमिस मेडिकेयर सेक्टर 6 A प्लॉट नंबर

16 ,17 ,18, IIE सिडकुल जनपद हरिद्वार में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि प्रकाश कंपनी में ही कार्यरत है और ड्यूटी पर मौजूद है।

पुलिस टीम थाना सिडकुल जनपद -हरिद्वार मे जाकर स्थानीय चेतक पुलिस को साथ लेकर कंपनी मे दबिश देकर प्रकाश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी लाटू धार रमारा तल्ला गैरसैण चमोली हाल पता – एन 91 शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया

नाम /पता अभियुक्त-

01-प्रकाश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी लाटू धार रमारा तल्ला गैरसैण चमोली
हाल पता – एन 91 शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार ।

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 नीरज त्यागी
2- म0उ0नि0 रचना देवरानी
3- का0 228 प्रदीप गिरी

 

LEAVE A REPLY